चंपारण पुलिस जिला में समकालीनअभियान के तहत 792आरोपित हुए गिरफ्तार:-
डीआईजी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
चंपारण रेंज के डीआईजी हरीकिशोर राय के निर्देश पर बेतिया,बगहा और मोतिहारी में समकालीनअभियान चलाया गया।इस दौरान तीनों जिलों की पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी की,जिसमें कुल 792 लोगों की गिरफ्तारी किया गया। डीआईजी कार्यालय से संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न कांडू में 432 और 360 वारंटी को पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए 322 अभियुक्तों को और 272 वारंटी को जेल भेज दिया गया। इस अभियान में पुलिस ने 115 इश्तिहार का तमिल किया और 142 कुर्की का निष्पादन किया। पुलिस ने 1789.206 लीटर शराब, एक देसी कट्टा,एक कारतूस, चार बाइक,एक मोबाइल फोन एक नाव और एक एलईडी टीवी जप्त किया।सिखरहना चकिया और बगहाअनुमंडल में सबसेअधिक गिरफ्तारियां हुई। सिखराहना में 73 और चकिया में 66 और बगहा में 67 अभियुक्त जेल भेजे गए। डीआईजी ने संवाददाता को बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराध पर अंकुश लगाना और सक्रिय आरोपियों को पकड़ता था,उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को बखसा नहीं जाएगा और भविष्य में इस तरह की कार्रवाई चलती रहेगी।