डीआईजीऔर एसपी ने देर रात में चलाया छापेमारी अभियान।

डीआईजीऔर एसपी ने देर रात में चलाया छापेमारी अभियान।

Bettiah Bihar West Champaran

डीआईजीऔर एसपी ने देर रात में चलाया छापेमारी अभियान।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
डीआईजी,हरि किशोर राय और जिला पुलिस कप्तान, डॉक्टर शौर्य सुमन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देर रात तक जिले के सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। यह कार्रवाई पुलिस उपमहानीरीक्षक,हरि किशोर राय और पुलिसअधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन के नेतृत्व में की गई। अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन,विवेक दीप के अलावा जिले के सभी पुलिस अंचल निरीक्षक,थानाअध्यक्ष शामिल रहे। इस दौरान शहर के आसपास के प्रमुख मार्गों पर वाहनों की गहन जांच की गई।जांचअभियान में हेलमेट, सीट बेल्ट,और अन्य ट्रैफिक नियमों की भी जांच की गई, वहीं कई संदिग्ध वाहनों को रोककर तलाशी भी ली गई। इसी क्रम में एमजेके कॉलेज के दो छात्रों को रोका गया, जांच में उनके पास से शराब बरामद हुई,और वह खुद भी शराब पिए हुए थे,दोनों को गिरफ्तार कर नगर थाना में रखा गया है।जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन ने संवाददाता को बताया कि पुलिस समय समय पर इस तरह का छापेमारी अभियान चलाती रहेगी,इसे जनता की सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करना भी इनका अहम हिस्सा होगा। उन्होंने आगे बताया कि कई बार अपराधियों को इसी तरह के अभियान में पड़ा जाता है और कई पुराने मामले भी सामने आ जाते हैं।अपराध नियंत्रण पुलिस की मुख्य प्राथमिकता है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि अपराधी गतिविधियों पर अंकुश लगाना और आम जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाना है।साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करनाअहम हिस्सा बन गया है।डीआईजी हरीकिशोर राय ने संवाददाता को बताया कि
इस तरह का छापेमारी अभियान पुलिस विभाग के द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *