शमशाद ने राकेश बनकर की शादी,गर्भवती होने पर तोड़ा रिश्ता,प्राथमिकी हुई दर्ज।

शमशाद ने राकेश बनकर की शादी,गर्भवती होने पर तोड़ा रिश्ता,प्राथमिकी हुई दर्ज।

Bettiah Bihar West Champaran

शमशाद ने राकेश बनकर की शादी,गर्भवती होने पर तोड़ा रिश्ता,प्राथमिकी हुई दर्ज।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण):-
लव जिहाद के एजेंडा पर काम कर रहे शमशादआलम ने 26 वर्षीय हिंदू महिला की जिंदगी बर्बाद कर दी। इंस्टाग्राम पर दोस्ती का नाटक करके प्रेम जाल में फसाया, फिर मंदिर में शादी की,इसके बाद महिला के गर्भवती होने पर वह सारे रिश्ते तोड़कर अलग हो गया। पुलिस आरोपित शमशाद उसके परिजन पर दुष्कर्म,मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुड़ गई है।पहले पति से अलग मायके में रह रही महिला ने पुलिस को बताया कि शमशादआलम ने इंस्टाग्राम पर राकेश निषाद नाम से आईडी बनाई थी, पहले उसने राकेश को ब्लॉक कर दिया,लेकिन वह फेसबुक मैसेंजर से कॉल करने लगा। प्रेमजाल में फंसा कर उसके दोनों बच्चों को सहारा देने का भरोसा दिलाया,विश्वास होने पर मंदिर में ले जाकर शादी भी की,इसके पहले ₹50 हजार भी लिए,कुछ दिन बाद का सऊदी चला गया,जब गोरखपुरआता तो अलग-अलग होटल में बुलाकर संबंध बनाता,जिससे वह गर्भवती हुई,उसनेअपना असली पहचान को उजागर कर बताया कि उसका नाम शमशादआलम है,वह बेतिया का रहने वाला है,उसके चार बच्चे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *