बेतिया में प्रजेश कुमार जिला के नए जिला जज के पद पर किए गए पदस्थापित।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण):-
उच्च न्यायालय पटना में रजिस्टर विजिलेंस के पद पर स्थापित प्रदजेश कुमार को न्याय मंडल पश्चिमी चंपारण बेतिया का नया प्रधान जिला जज बनाया गया है,वहीं बेतिया के प्रधान जिला जज आनंद नंदन सिंह को उच्च न्यायालय पटना में रजिस्टर आईटी कम सीपीसी के पद पर पदस्थापित किया गया है। विदित हो कि नवपदस्थापित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद प्रजेश कुमार वर्ष 2024 में भी न्याय मंडल बेतिया पश्चिम चंपारण में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थापित थे,जिनका कार्यकाल लगभग 5 माह तक रहा,इसके बाद उच्च न्यायालय ने उन्हें स्थानांतरित करते हुए रजिस्टर विजिलेंस के पद पर पदस्थापित किया। उच्च न्यायालय केआदेश पर दोनों नेअपना योगदान अपने नए पद पर देंगे।