पश्चिमी चंपारण में दर्दनाक हादसा, डूबने से चार बच्चों की मौत।

पश्चिमी चंपारण में दर्दनाक हादसा, डूबने से चार बच्चों की मौत।

Bihar West Champaran

बेतिया: न्यूज़ ब्यूरो वकीलूर रहमान खान,
पश्चिमी चंपारण में दर्दनाक हादसा हो गया.  नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के मटियरिया थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मटियरीयी थाना अंतर्गत डरौल  पंचायत  स्थित सुनिल ईट उद्योग हरदी बेलाहवा के द्वारा ईट निर्माण के लिए खुदवाए गए गड्ढा में एक साथ 4 बच्चे डूब गए. गड्ढा करीब आठ से 10 फीट गहरा होने के कारण बरसात के पानी जमा हो गया था, जिसमें गांव के 4 बच्चे खेलते हुए इसमें गिर गए. उनकी डूबने से मौत हो गई. इस घटना से सनसनी फैल गई.

घटना के बाद हरदी बेलहवा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं ईंट बनाने वाले चिमनी मालिक के खिलाफ लोग आक्रोशित हैं, जिसको देखते हुए मटियरिया थाना के अलावा कई थानों की पुलिस गांव में कैम्प कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि घटना शाम को लगभग 4 बजे घटी और चिमनी पर तैनात मुंशी ने घटना को छिपाया, जिसके बाद लगभग सात बजे बच्चों का शव पानी से निकाला गया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घटना कारण चिमनी मालिक की लापरवाही है. काफी दिन से गड्ढा है,

लेकिन चिमनी मालिक द्वारा गड्ढा नहीं भरा गया है. घटनास्थल पर स्थानीय थाना पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है.  ग्रामीणों और अभिभावकों  के बीच चिमनी मालिक सुनील कुमार के प्रति काफी आक्रोश है. जो बच्चे डूबे हैं उनमें कार्तिक कुमार पिता प्रहलाद महतो, गोविंद कुमार पिता जितेंद्र महतो, प्रिंस कुमार पिता मनोज महतो, 4 आदित्य कुमार पिता दिनेश यादव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *