नेशनल लोक अदालत में 3814 मामलों का हुआ निपटारा।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय व्यवहार न्यायालय बेतिया एवं बगहा में नेशनल लोक अदालत काआयोजन किया गया,जिसमें कुल 3814 मामलों का निपटारा किया गया। बेतिया में सर्वाधिक 3124 मामले निपटाए गए,वहीं बगहा में 690 मामलों का निपटारा किया गया। बेतिया में आपराधिक मामले 629, रेलवे समरी ट्रायल के 1037 मामलों समेत विभिन्न बैंकों के 1394 मामलों का निपटारा किया गया,जबकि बगहा में 327अपराधिक को विभिन्न बैंकों के 349 मामले निपटाए गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, अमरिंदर कुमार राज ने संवाददाता को बताया कि बेतिया में विभिन्न बैंक के मामलों में समझौता राशि 5.42 करोड रुपए तय की गई जबकि बागहा में निष्पादित विभिन्न बैंकों में समझौता राशि 1.42 करोड़ रूपया तय हुई,सचिव नेआगे बताया कि इस लोकअदालत में वर्षों पूर्व से लड़ते चले आ रहे मुकदमा का निपटारा पक्षकारों के सहमति के पश्चात कर दिया गया।