ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेतिया पुलिस ने 35 लोगों के भुलाए हुए मोबाइल को वापस लौटाया,खिला चेहरा।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेतिया पुलिस ने 35 लोगों के भुलाए हुए मोबाइल को वापस लौटाया,खिला चेहरा।

Bettiah Bihar West Champaran

ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेतिया पुलिस ने 35 लोगों के भुलाए हुए मोबाइल को वापस लौटाया,खिला चेहरा।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
पुलिस मुख्यालय के द्वारा चलाए गएऑपरेशन मुस्कान के तहत 35 व्यक्तियों के खोए हुए,चोरी हुए मोबाइल को बेतिया पुलिस ने लौटा दिया है,जिन व्यक्तियों के मोबाइल चोरी या गुम हो गए थे,वह अपने मोबाइल पाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटआई साथ ही इन सभी लोगों ने बेतिया पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। बेतिया पुलिस ने अलग-अलग थानों में दर्ज कराए गए मोबाइल चोरी,गुम होने की सनहा दर्ज कराई थी,उसको बेतिया पुलिस ने जबरदस्त खोजबीन करके जिन लोगों का मोबाइल चोरी हुई थी या भूल गया था उनको बुलाकरअपने कार्यालय कक्ष में,जिला पुलिस कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन ने पुलिस विभाग के कर्मियों के साथ लोगों के उनका मोबाइल सुपर्दे किया, खोए हुए,चोरी हुए मोबाइल को दोबारा मिल जाने ए लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई, साथ ही बेतिया पुलिस का लोगों ने साधुवाद दिया।
द्वारा 35 मोबाइल जो चोरी हो गुम हो गए थे उसकी कीमत लगभग हो 6 लाख 30 हजार आंका गया है,जबकि इसके पूर्व में भी 313 मोबाइल बरामद करके लोगों को लौटा दिया गया है,उन सभी मोबाइलों की कीमत 43.30 लाख आंका गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *