पूर्व के विवाद को लेकर मारा चाकू,आरोपित हुआ गिरफ्तार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के नया टोला वार्ड नंबर 11 में लोहा दुकानदार इमरान अहमद उसके भाई रिजवान अहमद को पूर्व को विवाद को लेकर चाकू मारा घायल करने के मामले में पुलिस ने नया टोला निवासी साहिल खान को गिरफ्तार कर लिया है नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह संवाददाता को बताया कि रात तो साहिल खान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है पुस्तक के बाद उसे न्यायिक विरासत में जेल भेज दिया गया है रिजवान अहमद के शिकायत पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है रिजवान अहमद ने प्राथमिक में बताया है कि उसका हिंद स्टील और लोहा का दुकान है जो उसके भाई इमरान अहमद को चलते हैं। शाम 7:30 बजे अपने भाई के साथ दुकान पर बैठा था इसी दौरान पूर्व के विवाह को लेकर उनके मोहल्ले के रहने वाले अरबाज खान साहिल खान शेरअली खान,अल्फाज खान, रबीअंसारी,तबरेज खान, अजीम खान लाठी डंडा,लोहे के रड से लैस होकर दुकान में अचानक घुसकर हमला कर दिया,जिससे सभी लोग जख्मी हो गए हैं,जिनका इलाज स्थानीयअस्पताल में चल रहा है,साथ ही इन लोगों ने गल्ले से ₹30 हजार बिक्री का उसको भी लेकर चंपत हो गए।