बेतिया राजदेवडी फैंसी मेला का हुआ डाक,वसीम खान ने मारी बाजी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी बेतिया राजदेवडी फैंसी मेला का डाक संपन्न हुआ। इस बार मेला का डाक एक करोड़41लाख10 हजार में तय हुआ है,जो विगत वर्ष से 50 लाख10हजार अधिक में हुआ है,यह वसीम खान के नाम से हुआ।पिछले वर्ष यह डाक 91लाख में हुई थी,इस बार डाक की राशि में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है, जिससे राजस्व को काफी फायदा पहुंचा है। इस फैंसी मेले का डाक से राजस्व में तो बढ़ोतरी हुई है,मगर इस फैंसी मेले में लगाने वाले दुकानदारों को कितना महंगा पड़ेगा,यह आने वाले समय ही बताएगा कि दुकानदार इस महंगे ठेकेदारी पर खरा उत्तर पाते हैं या नहीं,याअपना दुकान लगा पाएंगे या नहीं,यह तो दुकान लेने वाले,लगाने वाले को सोचना पडीगा,यह तो जमीन लेने वाले दुकानदारों पर निर्भर करेगा,इस फैंसी मेले में विभिन्न प्रकार के दुकान पूर्व से भी लगते आ रहे हैं,इस वर्ष क्या होगा,यहआने वाला समय ही बता पाएगा। इस फैंसी मेले की ठीकेदारी जिनको भी मिली है,वह भी इस बात का ख्याल रखकर ही
मेला में लगाने वाली दुकानदारों को किस दर से जमीनआवंटित करेंगे,यह दुकानदार और ठेकेदार के बीच की बात रहेगी।