नवविवाहिता का गला दबाकर किया गया हत्या,परिजन घर छोड़कर हुए फरार।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
चनपटिया(पच्छिम चम्पारण)
चनपटिया थाना क्षेत्र के मिस्कार टोला मोहल्ला में,एक नवविवाहिता का गला दबाकर हत्या कर दिया गया है। पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम कराने हेतु बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया,साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई है।
मृतिका की पहचान मिसकार टोला निवासी,शिवम कुमार की पत्नी,संकेशी कुमारी,उम्र 21 वर्ष के रूप में की गई है। घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। संकेशी कुमारी की शादी इस सालअप्रैल महीना में शिवम से हुई थी।मृतिका के भाई सिरसिया थाना क्षेत्र के सिरसिया भगडवा निवासी, राजू कुमार साह ने संवाददाता को बताया के शादी के समय ससुराल वालों को 8: 50 लाख रुपया नगद,सोने का चैन,बाइक खरीदने के लिए नगद पैसे दिए गए थे। इसके बाद भी ससुराल वालेऔर नगद राशि की मांग करते आ रहे थे। मांग पूरी नहीं होने पर असमर्थ व्यक्त करने पर उसको प्रताड़ित करने लगे थे। मृतिका के भाई ने संवाददाता को बताया कि कुछ घंटा पहले उसके बहन से बात हुई थी, वह काम पर जा रहा था तो उसका बहनोई से मुलाकात हुआ,लेकिन वह इस संबंध में कुछ नहीं बता सका।
दूसरे दिन उसके बहनोई ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बहन की तबीयत बहुत खराब है,जबकि ग्रामीणों में बताया कि तुम्हारी बहन की हत्या गला दबाकर कर दी गई है।