तेलपुर(देवराज) में जमीनी विवाद में मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया(पच्छिम चम्पारण)
लौरिया थाना क्षेत्र के तेलपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अब भी फरार बताए जा रहे हैं।
मामला चार सितंबर का है, जब जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी। इस घटना में एक पक्ष के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों में एखलाकुर रहमान (37), मो. इकबाल (26), समीमा खातून (32), सुफियान रहमानी (14) और मो. सहीद (30) शामिल थे। सभी घायलों को लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया था।
घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज कराया, जिसके आधार पर लौरिया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित तेलपुर वार्ड 10 निवासी अजीमुल हक (30), जाफीरुल हक (28) और एक महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया।
लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि शेष दो आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानूनी सख्ती का संदेश गया है।