घरेलू प्रताड़ना का शिकार? रामनगर में विवाहिता की संदिग्ध मौत ने खड़े किए सवाल।
रामनगर से रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
रामनगर(पच्छिम चम्पारण)
रामनगर थाना क्षेत्र के मठिया गाँव वार्ड संख्या-06 पइनीया टोला में शुक्रवार देर रात एक विवाहिता की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। मृतका की पहचान डैनमरवा गाँव निवासी मुजमिल मियां की चौथी बेटी नूरजहाँ खातून (उम्र लगभग 22 वर्ष) के रूप में की गई है। नूरजहाँ की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व मठिया गाँव निवासी शेख कलाम के बेटे अरमान शेख के साथ हुई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही रामनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया गया, ताकि सूक्ष्म बिंदुओं की जाँच कर मौत के कारणों का खुलासा हो सके।
ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि मृतका को लंबे समय से ससुराल पक्ष द्वारा उत्पीड़न सहना पड़ रहा था। बताया जा रहा है कि अक्सर घरेलू कलह और प्रताड़ना की घटनाएँ होती थीं। नूरजहाँ की संदिग्ध मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग इसे महिला उत्पीड़न का ताज़ा उदाहरण बता रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की तह तक पहुँचने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही मृतका के मायके पक्ष द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
इस घटना से इलाके में महिला सुरक्षा और घरेलू हिंसा के खिलाफ सख्त कदम उठाने की माँग एक बार फिर तेज हो गई है।