प्रखंड विकास पदाधिकारी मतदान केन्द्रों का पुनः करें भौतिक सत्यापन : जिलाधिकारी।

प्रखंड विकास पदाधिकारी मतदान केन्द्रों का पुनः करें भौतिक सत्यापन : जिलाधिकारी।

Bettiah Bihar

 

  • मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्र का नाम, संख्या एवं पंचायत सुस्पष्ट अक्षरों में करायें अंकित।
  • कलस्टर प्वाइंट पर सभी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था अपडेट रखने का निदेश।

 

बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों का पुनः भौतिक सत्यापन तुरंत कर लें। भारी बारिश, कटाव आदि को लेकर अगर कोई मतदान केन्द्र क्षतिग्रस्त हो गया हो तो, उसकी मरम्मति अविलंब कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में पंचायत निर्वाचन, 2021 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा निदेश दिया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान केन्द्र का नाम, मतदान केन्द्र की संख्या, पंचायत आदि का नाम स्पष्ट अक्षरों में अंकित कराना सुनिश्चित करेंगे। मतदान केन्द्रों पर पूर्व के निर्वाचन में अंकित नाम, संख्या एवं पंचायत को मिटा देंगे।

उन्होंने कहा कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं सामान्य मतदान केन्द्रों की अद्यतन सूची तैयार कर कार्यकारी विभाग को अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कलस्टर प्वाइंट का निर्माण भी ससमय कर लें। कलस्टर प्वाइंट पर सभी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था अपडेट रखी जाय ताकि कार्मिकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करने हेतु अधिकारियों को पूरी तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए सफलतापूर्वक पंचायत चुनाव सम्पन्न कराना है। पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत को अत्यंत ही गंभीरता से लिया जायेगा तथा जांचोपरांत दोषी पाये जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध विधिसम्मत सख्त कार्रवाई की जायेगी। सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पंचायत निर्वाचन से संबंधित की जा रही तैयारी की लगातार समीक्षा एवं अनुश्रवण करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर निदेशक, डीआरडीए, श्री राजेश कुमार, नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग, श्री अशरफ अफरोज, सभी एसडीएम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *