वार्ड सदस्यों ने सीएम को दिया धन्यवाद 25 सितम्बर को धरना-प्रदर्शन की चेतावनी।

वार्ड सदस्यों ने सीएम को दिया धन्यवाद 25 सितम्बर को धरना-प्रदर्शन की चेतावनी।

Bettiah Bihar West Champaran

वार्ड सदस्यों ने सीएम को दिया धन्यवाद 25 सितम्बर को धरना-प्रदर्शन की चेतावनी।

लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
लौरिया प्रखंड परिसर में रविवार को बिहार प्रदेश पंचायत वार्ड सदस्य संघ की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राटा दुबे एवं उपाध्यक्ष मनोहर तिवारी ने की।
बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वार्ड सदस्यों का मानदेय बढ़ाने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस फैसले से वार्ड प्रतिनिधियों का मनोबल ऊँचा हुआ है।
हालाँकि, संघ ने सरकार के सामने कई नई माँगें भी रखीं। इनमें ग्रामीण गली-नाली एवं निश्चय योजना की राशि का समय पर भुगतान,वार्ड सदस्यों के लिए पेंशन व्यवस्था लागू करना, तथा अनुरक्षण कर्मियों का मानदेय बढ़ाना शामिल है।
संघ ने चेतावनी दी कि यदि माँगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो 25 सितम्बर को जिला मुख्यालय के सामने एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
संघ के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीण विकास कार्यों की रीढ़ हैं। उनके मान-सम्मान व अधिकारों की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में कौशल्या देवी,अमन अमरेश,जीतन राम, उमेश पांडा, बबलू राम, पंकज सिंह, संतोष कुशवाहा, निहाल अहमद समेत बड़ी संख्या में वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *