लौरिया में जमीनु विवाद को लेकर मारपीट, हत्या का प्रयास; तीन गिरफ्तार, चार फरार।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया(पच्छिम चम्पारण)
लौरिया थाना क्षेत्र के बहुवरवा पंचायत अंतर्गत जमुनिया गांव वार्ड संख्या 3 में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला कांड संख्या 420/25, धारा 109 बीएनएस (मारपीट कर हत्या का प्रयास) के तहत दर्ज किया गया है।थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जमुनिया गांव निवासी सुकट चौधरी (पुत्र सतन चौधरी), पन्नालाल चौधरी (पुत्र श्यामसुंदर चौधरी) और त्रिलोकी चौधरी (पुत्र बैजनाथ चौधरी) के रूप में हुई है। तीनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार इस मामले में कुल सात लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें से चार आरोपी अब भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। थानाध्यक्ष ने दावा किया कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।गांव में हुई इस घटना के बाद दहशत और तनाव का माहौल है। एहतियात के तौर पर पुलिस ने क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।