नरकटियागंज रक्सौल रेल खण्ड पर सवारी गाड़ी से कट कर एक युवक की हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नरकटियागंज(पच्छिम चम्पारण)
रक्सौल नरकटियागंज रेलखंड पर सुबह नकछेद बहुअर्वा गांव के पास नौखनिया नदी रेल पुल पर टहल रहे एक युवक का जो बहुवर्वा नक्छेद टोला निवासी बंगाली कुशवाहा के पुत्र,मनोज कुशवाहा,उम्र 21 वर्ष के रूप में की गई है।रक्सौल से नरकड़ियागंज कीओर सवारी गाड़ी जा रही थी,ट्रेन नौकहानियां नदी रेल पुल पार करने के दौरान मनोज कुमार ट्रेन की चपेट में आ गया। खेतों के तरफ गए लोगों ने देखा,इसकी सूचना गांव में दी जिस पर काफी संख्या में लोगों को मौके पर पहुंच गए,साथ ही इसकी सूचना पुरुषोत्तमपुर पुलिस को दी गई। पुरुषोत्तमपुर थानाअध्यक्ष,सुधा कुमारी ने संवाददाता को बताया कि मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है।मनोज कुमार के ट्रेन से कटकर हुई मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक मनोज कुमार कुशवाहा के पिता बंगाली कुशवाहा,माता, मीरा देवी,भाई मनोज कुमार, संजय कुमार,चाचा विनोद कुमार कुशवाहा का रो रो कर बुरा हाल है।पूरे ग्रामीण क्षेत्र में मातमि सन्नाटा छा गया है।