साठी में मां जोगेश्वरी दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर्ष व उल्लास के साथ सोमवार को मां की निकाली गई भव्य डोली यात्रा।
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी(पच्छिम चम्पारण)
मां जोगेश्वरी दुर्गा पूजा समिति द्वारा सोमवार को मां की भव्य डोली यात्रा निकाली गई इस दौरान सारा वातावरण भक्ति में दिखा मां के जयकारों से सारा वातावरण गुजाएं मन हो रहा था डोली यात्रा मां जोगेश्वरी मंदिर से निकलकर गाजे बाजे के साथ सेमरी राम जानकी मंदिर पहुंची जहां विद्वान पंडित आचार्य शिवम तिवारी द्वारा बेल पूजन कराया गया फिर डोली यात्रा साठी बाजार होते मां जोगेश्वरी मंदिर पहुंची वहीं सेमरी गांव में मस्जिद के पास थाना अध्यक्ष राजन कुमार सहायक थाना अध्यक्ष अनुरूद कुमार दरोगा बिट्टू कुमारी जमादार शैलेंद्र सिंह के साथ मौजूद रहे डोली यात्रा में भाजपा नेत्री रेणु देवी राजन मिश्रा पवन वर्मा अर्जुन सोनी पंकज वर्मा अमन मिश्रा जिला पार्षद कलीम गफ्फार पैक्स अध्यक्ष संजय राव मौजूद रहे पूजा कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्र कोषाध्यक्ष धीरज कुमार सदस्य प्रमोद सोनी अनिल कुमार आदित्य राज मुनीलाल शाह सतीश कुमार अजय कुमार डोली यात्रा को सफल बनाने में लग रहे वहीं नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति नवमी चौक द्वारा निकाली गई मां की डोली यात्रा को सफल बनाने के लिए पुजा कमेटी के अध्यक्ष सुनील शाह उपाध्यक्ष विजय सोनी रामाधार कुशवाह पप्पू साह गुड्डू साह सोनू साह अजय साह शंभू शाह श्याम शाह भोला पटेल लग रहे मां की यात्रा नवमी चौक से निकलकर साठी बाजार मा जोगेश्वरी मंदिर होते मां काली मंदिर पहुंची जहां बेल पूजन कराया गया पंडाल में पहुंचने पर विद्वान पंडित द्वारा विधिवत पूजा करने के बाद मां का पट खोला गया इस दौरान मां की जयकारे से सारा वातावरण गुंजायमान हो उठा।