विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का मामला उजागर।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
योगापट्टी(पच्छिम चम्पारण)
योगापट्टी थाना क्षेत्र के चोरही बरियारपुर गांव निवासी,जितेंद्र यादव की पत्नी,राजमती देवी की हत्या कर शव को गायब करने का मामला सामने आया है। महिला के भाई-बढ़वारिया थाना के जमुनिया निवासी,मुग़ल यादव ने जोगापट्टी थाना में आवेदन देकर अपनी बहन के पति,सास ससुर सहित 11 लोगों पर प्रताड़ना के बाद उसकी हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने संवाददाता को बताया कि उसकी बहन की शादी 15 वर्ष पूर्व योग योगपट्टी थाना क्षेत्र के चोरही बरियारपुर निवासी,विश्वनाथ यादव के पुत्र जितेंद्र यादव से हुई थी ।शादी के 2 साल के बाद उनकी बहन को कोई संतान नहीं होने के कारण उसके ससुराल वाले उसकी बहन को प्रताड़ित करने लगे। पति नहीं है दूसरी शादी रचा ली,इसके बाद ससुराल वाले उसकी हत्या कर शव को छुपा कर जला देने की कोशिश की।