सिकटा संवादाता अमर कुमार की रिपोर्ट,
बेतिया /सिकटा- बेहतर कार्य करने का प्रतिफल जरूर मिलता है। एसएसबी देश की सुरक्षा के साथ साथ अवाम की रक्षा भी करती है। हम लोगो की जिम्मेवारी अधिक है। हमारे जवान पैनी निगाहों से सीमा की निगहबानी करते हैं। उक्त बातें एसएसबी के द्वितीय सेनानायक एनेन्द्र मणि सिंह ने कहा। वे एक सिरोमनि समारोह को संबोधित करते हुवे बोल रहे थे। सीमा की सुरक्षा की कमान सम्भाले एसएसबी की 47 वीं बटालियन के सहायक सेनानायक सतीश कुमार गुप्ता को प्रोन्नति मिल गई।
वे अब डिप्टी कमांडेंट बन गए।डिप्टी कमांडेंट बनने के बाद वे बटालियन हेडक्वार्टर चले गए। यूपीएससी क्वालिफाई के बाद पुरे सात साल सहायक सेनानायक के पद पर सेवा दिये। इसके उपरांत बुधवार को बीओपी सिकटा में 47 वीं बटालियन के द्वीतीय सेनानायक एनेन्द्र मणि सिंह ने पुल पुल शिरोमणि लगाकर प्रोन्नत किया। श्री गुप्ता के लिए यह पल काफी स्वर्णिम था। जिसे लेकर प्रोन्नत डिप्टी कमांडेंट समेत बीओपी के जवानों ने संगीत व डांस कर अपने वरीय अधिकारी के प्रोन्नति का जश्न्न मनाया।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे देश की रक्षा और सुरक्षा के लिए हमेशा आगे रहूंगा और देश की सेवा करता रहूंगा।इस कार्यक्रम में आमंत्रित अधिकारियों समेत एसएसबी जवानों ने श्री गुप्ता के उज्वल भविष्य की कामना कियें। असिस्टेंट कमांडेंट से डिप्टी कमांडेंट में प्रोन्नति के बाद उन्होने अपनी सात साल के सेवाकाल को यादकर अपने अनुभव को साझा किया।
इस बीच एक प्रीति भोज का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी के अधिकारियों व जवानों समेत सीओ मनीष कुमार, बीडीओ मीरा शर्मा, बलथर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, सिकटा व कंगली थाना के अधिकारी आदि दर्जनों स्थानीय गणमान्यों ने भाग लिया। प्रोन्नति प्राप्त कियें डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि यूपीएससी की परीक्षा 2011 में पास किया। वही 2014 में एसएसबी 13 वीं बटालियन पीपरा कोठी में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर 8 प्रोन्नति के बाद बटालियन में कार्य करना होगा। मौके पर प्रभारी सीआई विजय कुमार, संजय पटेल, राजन चौरसिया, मधु सर्राफ, सत्यप्रकाश सर्राफ आदि मौजूद थे।