घोडासहन: प्रखंड क्षेत्र के गुरमिया गांव के कुन्दन कुमार गुप्ता पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव लड़ रहे हैं। कुन्दन छात्र राष्ट्रीय जनता दल से विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में महासचिव के पद के लिए उम्मीदवार हैं।
उन्होंने महासचिव उम्मीदवार के रुप में विगत 10 नवंबर को अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। लालू परिवार मे तेजप्रताप यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले कुन्दन गुप्ता ने ठाकुर राम मथुरा प्रसाद उच्च विद्यालय घोड़ासहन से मैट्रिक, जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज घोड़ासहन से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के बी एन कॉलेज से हिन्दी मे स्नातक किया और अब पटना विश्वविद्यालय के ही दरभंगा हाउस से हिन्दी मे ही स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं।
भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के पद पर काम करने वाले कुंदन के पिता हजारी लाल साह बताते हैं कि तीन भाईयों में सबसे छोटे कुंदन हाई स्कूल से ही छात्रों के नेतृत्व करने में सक्रिय थे। बाकि दोनों भाई चंदन गुप्ता एवम मनोहर गुप्ता पटना में रहकर ही सिविल सेवाओं की तैयारी कर रहे हैं।
वहीं माता शकुंतला देवी बताती है कि कुन्दन को भी भाईयों के साथ सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए ही पटना भेजा गया था लेकिन छात्र नेता के रुप मे राजनीति में सक्रिय देखकर घरवालों ने समर्थन दिया और कभी पीछे मुड़कर देखने के लिए नहीं कहा। माता पिता ने आगामी 19 नवंबर को होने वाले चुनाव में अपने पुत्र को विजय श्री का आशीर्वाद दे दिया है।