सामान्य प्रेक्षक ने किया रामनगर व गौनाहा के विभिन्न बूथों का निरीक्षण।
रामनगर से रमेश ठाकुर के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
रामनगर/गौनाहा (पच्छिम चम्पारण)
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक सक्रियता तेज़ हो गई है। इसी क्रम में शनिवार को 02 रामनगर (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक संतोष कुमार देवांगन द्वारा रामनगर एवं गौनाहा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने प्रत्येक बूथ पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, रैंप, शौचालय एवं सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतदान दिवस से पूर्व सभी बूथों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रेक्षक श्री देवांगन ने प्रखंड के दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में स्थित बूथों तक आवागमन की व्यवस्था का भी जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को परिवहन एवं संचार व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के उपरांत सामान्य प्रेक्षक ने विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में चुनावी तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा सभी को निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने का सख्त निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त, सामान्य प्रेक्षक ने एसएसबी अधिकारियों के साथ भी बैठक की और चुनाव अवधि के दौरान सीमा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी बनाने में सभी विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण है, अतः सभी मिलकर समन्वय के साथ कार्य करें।
बैठक में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय तैयारियों की जानकारी दी और कहा कि चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी स्तरों पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
