रेडक्रॉस सोसाइटी बेतिया के द्वाराअग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण।

रेडक्रॉस सोसाइटी बेतिया के द्वाराअग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण।

Bettiah Bihar West Champaran

रेडक्रॉस सोसाइटी बेतिया के द्वाराअग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया गया वितरण।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया ( पच्छिम चम्पारण)
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिलाशाखा बेतिया के द्वारा चनपटिया प्रखंड व बानूछापर थानांतर्गत बेलवा,वार्ड नं.6, अवरैया केअग्नि पीड़ित, शिवनाथ यादव को अगलगी के स्थल पर जाकर राहत सामग्री प्रदान की गई। वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व प्रबंध समिति सदस्य,रेमी पीटर हेनरी एवंआजीवन सदस्य,अजहरआलम ने किया,इस अवसर पर इन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा हेतु रेडक्रॉस सदैव तत्पर रहता है।अग्निपीड़ित परिवार को बर्तन सेट,तिरपाल, बाल्टी,कपड़ेआदि दिए गए। उक्तआशय की जानकारी,रेड क्रॉस के जिला सचिव डॉ. जगमोहन कुमार ने संवाददाता को दी।डॉ.कुमार नेआगे बताया कि इस घटना से संबंधित जानकारी एवं आवेदन रोटी बैंक बेतिया द्वारा उपलब्ध कराया गया आवेदन मिलते ही वितरण हेतु टीम को प्रतिनियुक्त किया गया।इस वितरण कार्यक्रम में रोटी बैंक बेतिया ट्रस्ट के संजू गिरि,विनीत कुमार का सहयोग सराहनीय रहा,इस मौके पर ऊलेन कपड़े का भी वितरण किया गया। लाभार्थी परिवार ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *