15 वर्षीय नाबालिक छात्रा का हुआअपहरण,प्राथमिकी दर्ज।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया (पच्छिम चम्पारण)
मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 15 वर्षीय नाबालिक छात्रा काअपहरण कर लिया गया है,छात्रा अपने नानी के यहां रहकर पढ़ती थी
इस संबंध में छात्रा की नानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है,जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। परिजनों के अनुसार,नाबालिक छात्रा 15 दिसंबर को कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी,देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।खोजबीन के दौरान परिजनों को पता चला कि नाबालिक को बहला फुसला कर शादी की नीयत से अगवा कर लिया गया है। मामले में बलीरामपुर,वार्ड नंबर 6 निवासी,अभय सिंह, हवलदार सिंह,रामजी सिंह को आरोपी बनाया गया है। छात्रा की नानी ने संवाददाता को बताया कि जब उन्होंने रंजीत सिंह के घर जाकर पूछताछ की तो उसने दो-तीन दिनों में लड़की को सही सलामत वापस बुलाने के आश्वासन दिया,मगर लड़की को अब तक वापस नहीं बुलाया गया। रामजी सिंह द्वारा तरह-तरह के धमकियां दी जा रही है, इसके बाद नानी ने थाना पहुंचकर मामले में कार्रवाई की मांग की।थानाअध्यक्ष, अवनीश कुमार सिंह ने संवाददाता को बताया कि
प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, छानबीन शुरू कर दी गई है।
