बैरिया में शिक्षक ने छात्र को वर्ग में डकार लेने पर बुरी तरह पीटा, बचाव में भाई को भी पीटा।

बैरिया में शिक्षक ने छात्र को वर्ग में डकार लेने पर बुरी तरह पीटा, बचाव में भाई को भी पीटा।

Bettiah Bihar West Champaran

बैरिया में शिक्षक ने छात्र को वर्ग में डकार लेने पर बुरी तरह पीटा, बचाव में भाई को भी पीटा।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बैरिया (पच्छिम चम्पारण)
बैरिया थाना क्षेत्र मेंअवस्थित, बैरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय,ओझवलिया के एक छात्र को शिक्षक ने क्लास में डकार लेने पर बुरी तरह से पीटा,छात्र के द्वारा विरोध करने पर उसको कालर पड़कर घसीटकर भी पीटा, उसके बचाव में उसका बड़ा भाई,फैयाज हुसैन को भी दोनों शिक्षकों ने मिलकर जबरदस्त पिटाई कर दी।पीड़ित छात्र,मो सैयदहुसैन अब ठीक से चल भी नहीं पा रहा है।इसकी सूचना मिलने पर डीपीओ,गिरगी कुमारी ने दोनों शिक्षकों से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा है।शिक्षक सुनील कुमार पॉल,संदीप कुमार राय ने कक्षा 9 के दोनों छात्रों को बाहर खींचकर निकाला, इसके बाद उन्हें टाइल्स लगी जमीन पर पटक दिया,बेरहमी से पिटाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *