राष्ट्रीय राजमार्ग 727 एए के लिए अर्जित भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु अंचलवार शिविर का आयोजन।

राष्ट्रीय राजमार्ग 727 एए के लिए अर्जित भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु अंचलवार शिविर का आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran

राष्ट्रीय राजमार्ग 727 एए के लिए अर्जित भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु अंचलवार शिविर का आयोजन।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण) राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 727 एए (मनुआपुल, बेतिया) से एनएच-730 (सेवरही, उत्तर प्रदेश) तक के लिए अर्जित भूमि के मुआवजा भुगतान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा अंचलवार शिविरों का आयोजन 10 जनवरी से किया जा रहा है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, श्री तरनजोत सिंह के द्वारा सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे व्यक्तिगत रूप से अभिरुचि लेते हुए रैयतों को मुआवजा भुगतान हेतु राजस्व कागजात उपलब्ध कराने में सक्रिय सहयोग करेंगे तथा उक्त कार्य हेतु अपने अधीनस्थ अंचल निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारी को भी निर्देशित करेंगे। इसके साथ ही सभी रैयतों को शिविर स्थल पर उपस्थित रहने हेतु भी अपने स्तर से सूचित करेंगे।

जिला प्रशासन ने सभी संबंधित रैयतों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं स्थान पर आयोजित शिविर में आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित होकर मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण कराएं, ताकि राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का कार्य सुचारु रूप से आगे बढ़ सके।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लिए पूर्व में भी अंचलवार शिविर का आयोजन किया गया था, किंतु कई रैयतों द्वारा मुआवजा भुगतान प्राप्त करने में अभिरूचि नहीं ली जा रही है। उन्होंने बताया कि मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने एवं शेष लाभुकों को समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुनः अंचलवार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बैरिया अंचल अंतर्गत पटजिरवा मौजा के लिए शिविर का आयोजन 10 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 तक देवी स्थान पटजिरवा के परिसर में किया जाएगा। इसी प्रकार योगापट्टी अंचल के कोहड़ा, पिपरा एवं नौरंगिया मौजा के लिए 13 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक अंचल कार्यालय, योगापट्टी में शिविर लगेगा। चनपटिया अंचल के गुरवलिया विश्वास, तुरहापट्टी एवं भरपटिया मौजा के लिए 15 जनवरी 2026 से 16 जनवरी 2026 तक अंचल कार्यालय, चनपटिया में शिविर आयोजित किया जाएगा। वहीं, ठकराहां अंचल के ठकराहां, श्रीनगर एवं भगवानपुर मौजा के लिए 17 जनवरी 2026 से 19 जनवरी 2026 तक अंचल कार्यालय, ठकराहां में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *