बेंगलुरु में पच्छिम चम्पारण जिला के बलथर थाना क्षेत्र के गोचरी गांव के एक युवक का लिफ्ट से गिरकर हुई मौत।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बलथर(पच्छिम चम्पारण)
बलथर थानाक्षेत्र के गोचरी पूरब टोला,निवासी 24 वर्षीय जोशन कुमार की मौत बेंगलुरु के येलाहंका में निर्माणधींन स्थल पर लिफ्ट से गिरकर मौत हो गई। संवाददाता को मिली जानकारी केअनुसार, निर्माण सामग्री ऊपर ले जाते समय लिफ्ट की रस्सी अचानक टूट गई,इससे जोशन लगभग 100 फीट नीचे गिर गया,उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जोशन की मौत की सूचना मिलते ही गांव से तीन सदस्य टीम बेंगलुरु पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर टीम गांव के लिए रवाना हो गई,जिसके देर शाम गोरखपुर के रास्ते पहुंचने की उम्मीद बताई जा रही है। जोशनअविवाहित था,लेकिन उसकी शादी तय हो चुकी थी, वह छठ पूजा के बाद काम करने बेंगलुरु गया था। जीशानअपनी तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था,उसके बड़े भाई का नाम रोशन कुमार, छोटे भाई का नाम चंद्रेश कुमार है, जो निर्माण कार्य से जुटे हुए हैं,उनके पिता,अलगू साह मजदूरी करके परिवार का भरणपोषण करते हैं।घटना के बाद जोशन की मां दया देवी सदमे में है। संवाददाता को ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह पूर्व में गांव में यह दूसरी घटना है,इससे पहले भी इस तरह के घटना घटी है। इन दोनों घटना के बाद पूरे ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई है,लोग दहशत में हैं।
