पोस्टमार्टमऔर इंज्यूरी रिपोर्ट भेजने में सिविल सर्जन की सख्ती पर लाई गई तेजी।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
जिला में सिविल सर्जन की सख्ती के बाद पोस्टमार्टम, इंज्यूरी रिपोर्ट को पुलिस के पास भेजने के मामले में तेजी आ गई है।पूर्व से लंबित रिपोर्ट को जिले के विभिन्नअस्पताल केअध्यक्षों ने पुलिस के साथ-साथ मुख्यअभियोजक को जिलाअभियोजन कार्यालय को भेज दिया है। सिविलसर्जन,डॉक्टर विजय कुमार ने संवाददाता को बताया कि पूर्व में न्यायालय के साथ बेतिया,बगहा के पुलिसअधीक्षक ने लंबित पोस्टमार्टम व इंजुरी रिपोर्ट को गंभीरता से लिया था,उसके बाद मेरे स्तर से जिले के बगहा,नरकड़ियागंज अनुमंडलीयअस्पताल के उपाध्यक्ष,जिले के सभी 18 पीएचसी के प्रभारी का वेतन पर रोक लगा दी गई थी, चेतावनी के बाद से कोई भी पुराना जख्म प्रतिवेदन लंबित नहीं है।नए मामलों में भी जख्म प्रतिवेदन को तैयार कर मेल पर भेजने के साथ रजिस्टर्ड डाक से भेजने का निर्देश है।
