नवलपुर में अपने ही मां के सामने बेटी का हुआ अपहरण,प्राथमिकी हुई दर्ज।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नवलपुर (पच्छिम चम्पारण)
नवलपुर थाना क्षेत्र से एक मां के साथझ शौच करने गई एक युवती का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया। बाइक सवार बदमाश जबरदस्ती यु्वति को उठाकर फरार हो गए। इस संबंध में अपहृत युवती की मां के द्वारा नवलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।थानाअध्यक्ष के अनुसार,सिसवा बैरागी गांव निवासी,बिरजू साह और उसके परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। युवती को जबरन बाइक पर बैठकर सरेह कीओर युवक ले कर फरार हो गया। प्राथमिकी के मुताबिक युवती अपनी मां के साथ घर के बगल सरेह में शौच करने के लिए गई थी,इसी दौरान पहले से घात लगाए बिरजू साह अपने एक दोस्त के साथ वहां पहुंचा,उसने युवती को जबरन बाइक पर बैठाया,सरेह की ओर फरार हो गया। मां के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन की। लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका।अगले दिन जब युवती की मांआरोपी के घर पहुंची तोआरोपी के माता-पिता ने उनके साथ गालीगलौज,मारपीट का प्रयास किया। आसपास के लोगों के द्वारा बचाए जाने पर उसकी जान बची। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
