बेतिया /चनपटिया संवाददाता मुख लाल महतो,
चनपटिया प्रखंड के लोहियरिया चौक स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय मैं देश की आजादी की 75 वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया इस मौके पर सुनील कुमार ध्यानी एसएसबी के उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय ने पेड लगाकर विधिवत शुरूआत की और वहा उपस्थित लोगो को आज के समय मे पेड लगाना क्यो आवश्यक है बताया । साथ ही उन्होने बताया की पेड लगा देने से ही काम समाप्त नही होता है उसके विकास के लिये पेड से भावनात्मक रूप से जुडे । ताकी प्रकृति मे संतुलन बना रहे । जब तक हम पेड से भावनात्मक रूप से नही जुडेंगे तब तक पेड लगा देने से ही काम नही चलेगा । इस मौके पर एसएसबी 44वी बटालियन के कमांडेंट सहित बुनियादी विद्यालय के शिक्षक ,बच्चे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।