जीविका दीदियों को बैंकिंग साक्षरता से जोड़ने के साथ-साथ बैंकों पर निर्भरता कम करने की है तैयारी

जीविका दीदियों को बैंकिंग साक्षरता से जोड़ने के साथ-साथ बैंकों पर निर्भरता कम करने की है तैयारी

Bettiah
  • बैंकिंग कोरल डिवाइस पाकर गदगद हुई बैंक सखियां
  •  जीविका दीदियों को बैंकिंग साक्षरता से जोड़ने के साथ-साथ बैंकों पर निर्भरता कम करने की है तैयारी

बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान

आज जीविका दीदी द्वारा बैंकिंग सुविधा सुगम बनाने और बैंकिंग सेवा घर घर तक पहुंचाने की दिशा में चयनित बैंक सखी का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला कार्यालय बेतिया में किया गया। एक दिवसीय उन्मुखीकरण में जिले के आठ प्रखंडों से 12 बैंक सखी ने हिस्सा लिया। आईसीआईसीआई बैंक से संबंध सभी बैंक सखी को कोरल डिवाइस दिया गया । कोरल डिवाइस जिसके द्वारा जमा निकासी बचत खाता खोलना फिक्स डिपाजिट इंश्योरेंस आदि सेवा दी जाती है इसका प्रशिक्षण आईसीआई बैंक के एग्जीक्यूटिव विकी कुमार और सूक्ष्म वित्त प्रबंधक चंद्रप्रभा और प्रबंधक संचार सह एफ आई नोडल साकिब इकबाल ने दिया। बैंक सखियों को आईडी और पासवर्ड दे कर पैसे की निकासी और जमा का व्यावहारिक रूप से करा कर प्रशिक्षण दिया गया। और सभी बैंकिंग सुविधा के लिए भी इनको व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। आगे इन बैंक सखियों का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण RSETI, मोतिहारी मे 25 अगस्त से कराया जाएगा जिसमें बैंकिंग सेवा और मिनी बैंक संचालन के तमाम गुर सिखाएं जाएंगे । प्रशिक्षण उपरांत इन्हें आई आई बी एफ के द्वारा परीक्षा ली जाएगी। बैंक के द्वारा इसके बाद कोर्ड प्रदान किया जाएगा जिससे बैंक सखी अपना सीएसपी खोलकर बैंकिंग सेवा प्रदान कर सकेंगे। इस मौके पर सूक्ष्म वित्त प्रबंधक चंद्र प्रभात जी ने बताया की इस कार्य से महिलाओं में बैंकिंग साक्षरता की समझ के साथ- साथ इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक श्री अविनाश कुमार ने बताया कि बैंकिंग सेवा में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आगे आना उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है। बैक सखियों को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी बैंक सखियों को सही ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर बैंकिंग सेवा को समझने के लिए प्रेरित किया और बताया कि भविष्य में जीविका द्वारा सभी पंचायतों में इस तरह की सेवा जीविका दीदी के माध्यम के द्वारा प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *