कंगली थाना का निरीक्षण करते इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव और मौजूद थानाध्यक्ष व अन्य

कंगली थाना का निरीक्षण करते इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव और मौजूद थानाध्यक्ष व अन्य

Bettiah सिकटा
  • थाना पर आये हर फरियादियों का समस्या सुनकर करें निष्पादन इंस्पेक्टर
  • कंगली थाना का निरीक्षण करते इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव और मौजूद थानाध्यक्ष व अन्य

 

बेतिया /सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

पुलिस निरीक्षक सतीश चंद्र माधव ने रविवार को  कंगली थाने  निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों  व कर्मियों को कई  आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इंस्पेक्टर ने पुलिस पदाधिकारियों को खासकर सीमाई इलाकों में विशेष गश्त करने और नजर बनाए रखने का निर्देश दिया। रात में गश्त को और तेज करने पर बल दिया गया। उन्होंने मौके पर लंबित कांडों का निष्पादन करने, वारंटियों  की धरपकड़ में तेजी लाने को कहा । वहीं निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेख जैसे खतियान भाग दो,गुंडा रजिस्टर, डकैती रजिस्टर सहित थाना में संधारित अन्य पंजियों का भी गहन जांच-पड़ताल किया । इंस्पेक्टर ने शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने का निर्देश देते हुए कहा कि इंडो नेपाल बॉर्डर पर शराब तस्करी की सूचना मिलती रहती है। उस सोचना के आलोक में शराब तस्करों पर नकेल कसें ।शराब बेचने और पीने वालों पर हर हाल में कारवाई करें।उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को  पब्लिक से अच्छा समन्वय बनाकर ही पुलिसिंग करने को कहा। इससे पुलिस पर लोगों का विश्वास बढ़ेगा। अभी बरसात के मौसम में गश्त पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया। मौके पर  थानाध्यक्ष पीके सामर्थ्य सहित कंगली थाना के पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार मुस्तै द रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *