मौसम विभाग के अनुसार बिहार मे 27 तक भारी बारिश होने की

मौसम विभाग के अनुसार बिहार मे 27 तक भारी बारिश होने की

Bihar Patna
मौसम विभाग के अनुसार बिहार मे 27 तक भारी बारिश होने की

 

लगातार मौसम मे हो रही परिवर्तन से आम लोगों की बढ़ाई परेशानियाँ। राज्य में मानसून के फिर सक्रिय होने से प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को अच्छी बारिश हुई। लोगों को उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो 27 अगस्त तक मानसून काफी सक्रिय रहेगा। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में फिलहाल बारि‍श तो होती रहेगी। कटिहार में सर्वाधिक 70 तो पटना में 47 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।

ऐसे ही पूरे पूर्वांचल की स्थिति रहने की बात मौसम विभाग ने अनुमान जताया, मौसम विज्ञानी ने बताया कि इन दिनों मानसून की ट्रफ-लाइन बीकानेर, दिल्ली, बरेली, गोरखपुर, दरभंगा, जलपाईगुड़ी होते हुए उत्तर-पूर्व असम की ओर से गुजर रही है। चक्रवात दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी श्रीलंका के तटीय भागों के पास था, वह अब दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तमिलनाडु तट के पास समुद्रतल से 3.1 किमी तक स्थित है। इसके प्रभाव से राज्य में अच्छी बारिश हो रही है। 24 घंटों के दौरान पटना और आसपास इलाकों में बादल छाए रहने से हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है। राज्य के उत्तर बिहार के पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल आदि जगहों पर मेघगर्जन के साथ भारी बारिश के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *