गोपालपुर पुलिस ने 18 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है, जेल

गोपालपुर पुलिस ने 18 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है, जेल

Bettiah सिकटा

 

बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

गोपालपुर पुलिस ने 18 लीटर शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है।दोनों गौचरी गांव के अकलू पासवान के पुत्र भोज पासवान और छोटू राय के पुत्र किशन कुमार है।पुलिस ने एक बाइक भी जब्त किया है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक पर शराब के कारोबारी शराब लेकर निकलने वाले हैं।सूचना पर सक्रिय पुलिस ने बैसखवा चिमनी के समीप से एक बाइक पर दो आदमी को आता देख कर पुलिस ने रोका।तलाशी के दौरान दोनों के पास से गैलन में रखा 18 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया है।इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्यवाई की गई है।दोनों ने बताया है कि यह शराब लोहियरिया से लेकर आ रहे था इसे गौचरी में लेजाकर बेचना था।थानाध्यक्ष श्री राय ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *