बेतिया नगर में राष्ट्रीय स्पोर्ट्स डे के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच,बेतिया द्वारा साइक्लोथोन और मैराथन का आयोजन किया गया

बेतिया नगर में राष्ट्रीय स्पोर्ट्स डे के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच,बेतिया द्वारा साइक्लोथोन और मैराथन का आयोजन किया गया

Bettiah सिकटा

बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान, बेतिया नगर में राष्ट्रीय स्पोर्ट्स डे के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच,बेतिया द्वारा साइक्लोथोन और मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें शहर के विभिन्न हिस्सों के लगभग 60 लोगों ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता नजरबाग पार्क से सोवा बाबू चौक,सागर पोखरा,एम जे के कॉलेज,मोहर्रम चौक,जनता सिनेमा चौक,लाल बाजार चौक से सोवा बाबू चौक होते हुए नजरबाग पार्क में खत्म हुई । मंच के अध्यक्ष सोनू अग्रवाल ने बताया की राष्ट्र की 300 से अधिक शाखाओं में आज इस कार्यक्रम का आयोजन लोगों में खेल के प्रति जागरूकता फैलाने के किया गया है वही सचिव अर्पित केशान ने सभी से अपील किया कि अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए योग करें खेलकूद करें शारीरिक श्रम करें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की बीमारी से हमें न जूझना पड़े । साइक्लोथोन के टॉप 5 खिलाड़ी अफरोज आलम,अंशु शर्मा,उदित प्रकाश,सुजीत कुमार,रौशन कुमार रहें, जबकि मैराथन के टॉप 5 प्रतिभागी नीरज कुमार,राहुल कुमार,योगेश कुमार,अभिमन्यु कुमार ,संदीप कुमार क्रमशःरहे। इन प्रतिभागियों को स्वर्ण ,रजक एवं कांस्य पदक एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया, अन्य सभी प्रतिभागियों का उत्साह बरकरार रखने के लिए उन्हें भागीदारी ई-प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से अमन अग्रवाल और पल्लव केशान ने अहम भूमिका निभाई और साथ ही मंच के वरुण अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, तेजस्वी सोमानी ,आनंद सिंघानिया ,राहुल सराफ ,मोहित झुनझुनवाला,निशांत शर्मा, अमन झुनझुनवाला, उमंग केजरीवाल, रचित केशान ने अपना पूर्ण सहयोग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *