शराब बंदी व नशा मुक्ति अभियान को लेकर शपथ ग्रहण करते अधिकारी, व स्कूली छात्र छात्राएं।

शराब बंदी व नशा मुक्ति अभियान को लेकर शपथ ग्रहण करते अधिकारी, व स्कूली छात्र छात्राएं।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया/ सिकटा  संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट

  1.प्रखंड मुख्यालय पर शपथग्रहण करते अधिकारी व कर्मी
2 .आदर्श बालक मध्य विद्यालय सिकटा में शपथग्रहण करते छात्र सरकार के नशामुक्ति व शराबबंदी अभियान के सफलता पूर्वक संचालन को लेकर अधिकारी से लेकर स्कूल के बच्चों ने शपथग्रहण अभियान में भाग लेकर सरकार के इस मुहिम को सफल बनाने के लिए कसम खाई।इसमें प्रखंड, अंचल के कर्मी, पुलिसकर्मियों व स्कूली छात्रों ने शपथ खाई की न शराब बेचने देंगे, न पीने देंगे।इस कार्यक्रम में सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, मानो कोई त्योहार हो।

बीडीओ मीरा शर्मा, सीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो,बलथर थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा, गोपालपुर थानाध्यक्ष राजरूप राय, कंगली के पीके समर्थ की अगुवाई में शपथग्रहण समारोह को गति दी गई।सरकार समाज से कुरीतियों, नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रयास कर रही है।बीडीओ ने बताया कि अगर लोग सरकार के इस मुहिम से जुड़े तो समाज से कुरीतियों का सफाया तो होगा ही, सामाजिक विकास का रास्ता भी खुलेगा।नशामुक्ति अभियान व लोगो को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी भी निकाला।इस कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनवार अहमद, बालक मध्य वी0 के मधुसुदन कांत, मनोरंजन कुमार समेत कई अन्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *