*दो बाइक लुटेरा गिरफ्तार, दो भागने में सफल पुलिस की दिखी तत्परता*

*दो बाइक लुटेरा गिरफ्तार, दो भागने में सफल पुलिस की दिखी तत्परता*

Bettiah Bihar
*दो बाइक लुटेरा गिरफ्तार, दो भागने में सफल पुलिस की दिखी तत्परता*
  1. दो बाइक लुटेरा गिरफ्तार, दो भागने में सफल *पुलिस की दिखी तत्परता

 

*बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट*

 

पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सीमावर्ती क्षेत्रों में आपराधिक व अवैध गतिविधियों में तेजी आ गई है।देर शाम सिकटा से अपने घर भौरा जा रहे एक बाइक सवार को चार की संख्या में आये लुटेरों ने बाइक लूटने का असफल प्रयास किया।हालांकि लुटेरे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके।और दो को जेल की हवा भी खानी पड़ गई।मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम भौरा गांव निवासी फिरोज गद्दी सिकटा से सामान खरीदकर अपने घर जा रहा था।इसी बीच सिकटा एसएसबी कैम्प से लगभग चार सौ मीटर आगे सिकटा बलथर मुख्य मार्ग पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियो ने फिरोज को रोककर मारपीट करने लगे।साथ ही उसके बाइक को भी छिनने की कोशिश करने लगे।पिटाई खाने के बाद फिरोज ने शोर मचाया।हल्ला सुनकर अगल बगल के लोग दौड़े तो दो अपराधी नेपाल की तरफ भाग निकले।और दो अपराधी बेतिया की तरफ भाग निकले।घटना के बाद इसकी सूचना पीड़ित ने बलथर पुलिस को दिया।सूचना पर सक्रिय पुलिस ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए दो अपराधी को आर्यानगर गांव के समीप से दबोच लिया।पुलिस ने अपराधी के बाइक को भी जब्त कर लिया है।इस घटना में शामिल दो अपराधी रंजीत साह पिता चानसी साह, बिकाश कुमार पिता संतोष मुखिया दोनों साकिन बसंतपुर थाना साठी को गिरफ्तार कर लिया है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में थानाकाण्ड संख्या 100/21 दर्ज कर चार को नामजद किया गया है।जिसमे से दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।दो अन्य भाग निकले ,भनु मुखिया पिता भागराशन मुखिया और दूसरा अर्जुन मुखिया पिता खेदारु मुखिया दोनों साकिन बसंतपुर थाना साठी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।थानाध्यक्ष श्री झा ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई।सभी ग्रामीण पुलिसकर्मियों को विशेष हिदायत के साथ लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *