*फर्जी डॉक्टरों के नर्सिंग होम में मेडिकल टीम ने मारी छापेमारी, सभी चिकित्सक क्लिनिक और नरसिंग होम छोड़कर फरार*

*फर्जी डॉक्टरों के नर्सिंग होम में मेडिकल टीम ने मारी छापेमारी, सभी चिकित्सक क्लिनिक और नरसिंग होम छोड़कर फरार*

Bettiah Bihar लौरिया

 

  • योगापट्टी प्रभारी के पैड का दुरुपयोग का मामला उजागर
  • तीन सदस्यीय टीम में डॉ कुमार के साथ डॉ खुर्शीद अफाक और डॉ अफरोज आलम थे।


*बेतिया/लौरिया संवाददाता उमेश ठाकुर की रिपोर्ट*

मेडिकल टीम के तीन सदस्यीय चिकित्सकों और लौरिया पुलिस ने शहर के विभिन्न बगैर लाइसेंस के नर्सिंग होम कि फर्जी जाँच घर, अल्ट्रासाउंड आदि चलाने वालों के विरुद्ध छापेमारी की। मेडिकल टीम और पुलिस को देखकर फर्जी डॉक्टर और जाँच घर के संचालक 9 दो 11 हो गए। इधर जांच में मेडिकल टीम को सबसे अधिक आश्चर्य तब हुआ जब एक फर्जी चिकित्सकडॉ ध्रुव सिंह अपने नर्सिंग होम के मुख्य गेट पर और अपने चिकित्सकीय पैड पर योगापट्टी पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए आर श्रीवास्तव का नाम लिखा पाया। वहीं मेडिकल टीम और पुलिस को देखते ही फर्जी डॉक्टर साहब भगदड़ का लाभ उठाकर फरार हो गए। इधर मेडिकल टीम में शामिल डॉ दिलीप कुमार ने और अन्य पत्रकारों ने योगापट्टी प्रभारी के मोबाइल फोन 9631808964 पर बात किया तो उन्होंने बताया कि मुझे नहीं पता है कि यह फर्जी डिग्री धारी चिकित्सक मेरा नाम का क्यों दुरुपयोग कर रहा है। उसपर कार्रवाई होनी चाहिए। इस बावत डॉ कुमार ने बताया कि प्रभारी के आदेश पर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के समय सभी डॉक्टर फरार हो गए, साथही जाँचघर के संचालक भी शटर गिराकर भाग गए।

हमलोगों ने सभी नर्सिग होम और जाँच घर का फोटो खींच लिया है। वहीं 3 नर्सिग होमों में मरीज मिले हैं, जिनका ऑपरेशन फर्जी डिग्री वाले डॉक्टरों ने की है। सभी मरीजों का नाम – पता लिख लिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए हम सब अपना कार्य कर रहे हैं।
तीन सदस्यीय टीम में डॉ कुमार के साथ डॉ खुर्शीद अफाक और डॉ अफरोज आलम थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *