बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट
सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने दो किलो चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।साथ मे एसएसबी ने एक बाइक भी जब्त किया है।गिरफ्तार तस्कर की पहचान सिकटा थानाक्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी धुपा चौधरी के पुत्र बिनोद चौधरी के रूप में की गई है।एसएसबी ने यह कार्यवाई सिकटा-भीस्वा मुख्य मार्ग पर कार्यरत एसएसबी पोस्ट के जवानों ने किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि पड़ोसी देश नेपाल के भीस्वा बाजार से मादक पदार्थों के सौदागर भारी मात्रा में मादक पदार्थ ले कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले हैं।सूचना पर सक्रिय एसएसबी के जवान एलर्ट हो कर पैनी निगाहों से आने जाने वालों पर नजर रखना शुरू कर दिया।इसी बीच जवान एक बाइक BR33F 3133 को रोककर तलाशी लिया तो बाइक में सेटिंग कर छुपा कर रखा गया चार पैकेट चरस निकला।तत्काल जवानों ने कारोबारी को हिरासत में ले लिया।इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्यवाई की गई है।मामले में अग्रेतर कार्यवाई की प्रक्रिया चल रही है।उन्होंने बताया कि सीमा पर अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से शिकंजा कसी जा रही है।चुनाव को लेकर सीमावर्ती मार्गो पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।ताकि संदिग्ध लोगों, व कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके।ईस दौरान एसएसबी के निरीक्षक राजनंदन कुमार के अलावे कई जवान मौजूद रहे।