*बेतिया शहर फिर हुआ पानी पानी, शहर के कई मोहल्लों में भी पानी घर के अंदर तक घुसा रात से हो रही भारी बारिश से मुख्य सड़क 4 फीट पानी में डूबा, सरकारी कार्यालयों के घर भी जलजमाव*

*बेतिया शहर फिर हुआ पानी पानी, शहर के कई मोहल्लों में भी पानी घर के अंदर तक घुसा रात से हो रही भारी बारिश से मुख्य सड़क 4 फीट पानी में डूबा, सरकारी कार्यालयों के घर भी जलजमाव*

Bettiah Bihar

बेतिया शहर

*बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान*

*बेतिया* नगर में भी गुलाबी चक्रवात का व्यापक असर देखने को मिल रहा है आलम यह है कि शुक्रवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी है रात में भी अधिक बारिश हुई है जिसके कारण बेतिया जिला मुख्यालय झील में तब्दील हो गया है

हालांकि पूरे जिले में लगातार बारिश हो रही है कल देर रात तक हुई मूसलाधार बारिश के कारण संपूर्ण नगर में जलजमाव हो जाने की वजह से सभी मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं

संपूर्ण नगर की सड़कों पर एक तरफ लगभग 4 फीट पानी का बहाव एवं जलजमाव है तो दूसरी तरफ जिले के सभी सरकारी कार्यालयों और वरीय पदाधिकारियों के आवास में भी पानी घुस गया है

शहर के कई मोहल्लों में भी पानी घर के अंदर तक घुस गया है जिसके कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ है करीब 3:30 माह पहले भी अधिक बारिश की वजह से कुछ ऐसे ही हालात बने थे

जबकि बिहार के डिप्टी सीएम रेणु देवी एवं सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल का आवास इसी शहर में है और पराया इन लोगों का आना जाना रहता है इसके बावजूद भी हल्की बारिश के बाद पूरा शहर झील में तब्दील हो जाता है नगर निगम के द्वारा नाला सफाई के नाम पर लाखों की खर्च की पोल मूसलाधार बारिश ने खोल कर रख दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *