*धूमधाम से मनाया गया गांधी जयंती, इस अवसर पर कई जगहों पर लगा टीकाकरण केंद्र*

*धूमधाम से मनाया गया गांधी जयंती, इस अवसर पर कई जगहों पर लगा टीकाकरण केंद्र*

Bettiah सिकटा
*धूमधाम से मनाया गया गांधी जयंती, इस अवसर पर कई जगहों पर लगा टीकाकरण केंद्र*

 

*बेतिया /सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट*

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के महान नायक महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सिकटा मे माल्यार्पण कर जन्मोत्सव मनाया गया। कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण केंद्र का उद्धघाटन भी किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के 16 पंचायत में 26 जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए है।जिसमे करीब 10 हजार लोगो को टीका लगाया जाएगा।इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए बीडीओ मीरा शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ म0 नजीर और अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि बीमारी से बचना है तो एहतियात बरतने की जरूरत है।अपने आस पास का वातावरण साफसुथरा और स्वच्छ रखे।ताकि गंदगी को कोई जगह नही मिल सके।आजकल एनीमिया (खून की कमी) की शिकायतकाफी मिल रही है।इसका मुख्य कारण प्रोटीन युक्त आहार का नही मिलना है।ऐसे में आप सब अपने खाने पीने में प्रोटीन युक्त आहार लें।ताकि बीमारी से बच सके।टीकाकरण स्थल पर टीका लगवाने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।सभी पदाधिकारियों की टीम टीकाकरण स्थल का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश देते रहे।इस मौके पर मेडिकल टीम की भूमिका काफी सराहनीय रहा।बारिश की परवाह किये बगैर सभी कर्मी टीकाकरण स्थल तक ससमय पहुँच कर मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *