ब्यूरो रिपोर्ट, बेतिया: स्थानीय मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि कैदी ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है जिसके बाद जेल के अन्य कैदियों ने जमकर हंगामा कर दिया जिसे जेल प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद हंगामे पर काबू पाने में सफलता पाया कैदी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के दरगाह मोहल्ला निवासी बसीर अंसारी का पुत्र शमशेर अंसारी के रूप में हुई है जो विगत 2 माह से मंडल कारा बेतिया में मारपीट के मामले में बंद था बताया जा रहा है कि उक्त बंदी मानसिक रूप से विक्षिप्त था जिस के शव को कारा प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया में भेज दिया है परंतु कागजी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण मंगलवार को मृत बंदी का पोस्टमार्टम नहीं हो सका जो बुधवार को होने की आशा व्यक्त की जा रही है।
