*बेतिया / सिकटा संवाददाता अमर कुमार की रिपोर्ट*
स्थानीय थानाक्षेत्र के लालपरसा गांव में बाइक की ठोकर से एक महिला की मौत हो गई है।वही बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।मृतिका शाइरा खातून (40)शमीर अहमद की पत्नी बताई गई है।मामले में मृतक के पुत्र म0 मुस्लिम ने बाइक चालक शेख सरफूदीन पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।मिली जानकारी के अनुसार मृतिका सुबह लालपरसा-बेहरी रोड पर टहल रही थी।इसीबीच विपरीत दिशा से आ रही बाइक से ठोकर लग गई।जिससे महिला की मौत हो गई।वही ग्रामीणों ने बाइक चालक को पकड़ लिया।हालांकि बाइक चालक को सिकटा अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेतिया रेफर कर दिया।घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि आवेदन के आलोक में कांड अंकित कर लिया गया है।