डोली यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*     *लौरिया प्रखंड के बसंतपुर गांव में माता की डोली यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*

डोली यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़* *लौरिया प्रखंड के बसंतपुर गांव में माता की डोली यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*

Bettiah Bihar लौरिया

 

*बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान*

मंगलवार को पूजा और पाठ के बाद शहर से लेकर गांव तक दुर्गापूजा को लेकर जगह-जगह भव्य पंडाल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है सप्तमी को रात्रि में पूजा पंडालों का पट खुलते ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगेगी। इसके साथ ही चार दिवसीय दुर्गा पूजा मेले की शुरुआत हो गयी है। आकर्षक पंडालों व डेकोरेशन का काम भी पूरा कर लिया गया है। पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है।वही दुर्गा पंडालों में एक साथ सप्तमी तिथि को माँ का दरबार सजाया गया है। पट के खुलते ही श्रद्धालु भक्तों की भीड़ पूजा पंडाल प्रांगण में माता की एक झलक पाने के लिये भीड़ लगेगी। वहीं सप्तमी तिथि से दशमी तक लोगो की भीड़ पूजा परिसर मे लगी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *