- *मामला जोगा पट्टी थाना क्षेत्र के पडरौन गांव मैं बुधवार की दोपहर घटित हुई है*
*बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान*
जोगा पट्टी थाना क्षेत्र के पडरौन गांव में बुधवार की दोपहर मात्र 10 से 12 धूल घरारी जमीन को लेकर एक ही परिवार के लोग आपस में आमने-सामने हो गए
देखते ही देखते मारपीट के दौरान एक ही परिवार के 2 लोगों की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई दोनों मृतक सहोदर भाई बताए जा रहे हैं
दोनों मृतकों की पहचान जोगा पट्टी थाना के पडरौन गांव निवासी पर्सन मुखिया एवं दूसरा रामायण मुखिया के रूप में हुई है घायलों की पहचान मृतक के भाई जंग बहादुर मुखिया तथा दो भतीजा सुनील मुखिया एवं वीरेंद्र मुखिया के रूप में हुई है घायलों का इलाज जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है
वही जोगापट्टी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है