करुणा दिवस के अवसर पर वर्क और ए.एम.डी पश्चिमी चंपारण के द्वारा इमामबाड़ा काली बाग बेतिया में मेगा हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया

करुणा दिवस के अवसर पर वर्क और ए.एम.डी पश्चिमी चंपारण के द्वारा इमामबाड़ा काली बाग बेतिया में मेगा हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया

Bettiah Bihar

*बेतिया न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान*

*बेतिया* दिनांक 17.10. 2021 रविवार के दिन करुणा दिवस के अवसर पर वर्क और ए.एम.डी पश्चिमी चंपारण के द्वारा इमामबाड़ा काली बाग बेतिया में मेगा हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया

इस शिविर का उद्घाटन लायंस क्लब की अध्यक्ष लायंस डॉ (श्रीमती) आलोका चंदन के द्वारा फिता काटकर किया गया

करुणा दिवस के अवसर पर वर्क और ए.एम.डी पश्चिमी चंपारण के द्वारा इमामबाड़ा काली बाग बेतिया में मेगा हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया

शिविर के संयोजक डॉ इन्तेसारुल हक ने बताया कि इस शिविर में शहर के प्रसिद्ध डॉक्टरों के द्वारा 800 मरीजों का इलाज एवं दवाइयां जांच मुफ्त में किया गया इस शिविर में डॉ डि माझी डॉ एस एन कूलियार डॉ रश्मि डॉ नासिर अली खान डॉ आर आज़म डॉ अमिताभ चौधरी डॉक्टर आलोका चंदन डॉक्टर इमदाद डॉक्टर शौकत अली डॉक्टर इम्तियाज डॉक्टर अतहर हुसैन डॉ एम ए असद डॉक्टर खुशबू रानी डॉ राबिया नासिर दंत चिकित्सक मोहसिन अख्तर डॉ शुमैला शहीदी आदि ने मरीजों का का इलाज किय आदर्श लैबोरेट्री एवं मोडर्न लैबोरेट्री के द्वारा मुफ्त में रक्त परीक्षण किया गया

इस अवसर पर वर्क सदस्य इरशाद आलम इनाम अहमद शकील हैदर अंजार अहमद इम्तियाज नासिर गुफरान मोहम्मद जावेद इरशाद अख्तर दुलारे कोतैबा कैसर तनवीर मगफुर मास्टर रहीम अफसर इमाम शमशेर शिबू आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *