*किसानों की समस्या सुनना तथा उनका हल करना एचपीसीएल की पहली प्राथमिकता-जीएम अजय पवार।*

*किसानों की समस्या सुनना तथा उनका हल करना एचपीसीएल की पहली प्राथमिकता-जीएम अजय पवार।*

Bettiah लौरिया

 

  • *समय से भुगतान तथा किसानों को चलान उपलब्ध ससमय कराना प्रबंधन कीति जबाबदेही।*
  • *जीएम ।इसे हर हाल में पुरा करुंगा।*
  • *वैदीक मंत्रोच्चारण के साथ पेराई सत्र का डोंगा पुजन किया गया।वर्ष 2020-21 में एकतीस लाख क्विंटल गन्ने की पेराई के लक्ष्य*

*बेतिया/ लौरिया संवाददाता उमेश ठाकुर की रिपोर्ट*

लौरिया एचपीसीएल चीनी मिल में बैदिक मंत्रोच्चार के साथ डोंगा पूजन किया गया। मिल के डोंगा पूजन बिधिवत पूजा अर्चना केन GM जीडी सिंह द्वारा किया गया, वही आचार्य श्रीकांत पांडेय जी द्वारा बैदिक मंत्रोच्चार के साथ डोंगा पूजन सम्पन्न कराया गया। वही उपस्थित मुख्य कार्यपालक पदाधिकारीप्रणय कुमार, महाप्रबंधक अजय पवार ने बताया की किसानों की ससमय सुविधा व सहूलियत देना ही मिल प्रबंधन की पहली प्राथमिकता है। पेराई सत्र 20210/22 के लिए एचपीसीएल चीनी मिल इकाई लौरिया 14या 15 तारीख से संभावित चलाने की उम्मीद जताई जा रही है। वही महाप्रबंधक अजय पवारने बताया कि वर्ष 2021-22के लिए लगभग 31 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि मार्च महीने तक गन्ना पेराई सत्र चलने की उम्मीद है।किसानों के ट्रैक्टर व बैल गाडी के लिए याड की साफ सफाई के साथ जाड़े कब मौसम में अलाव की भी ब्यवस्था की जाएगी। वही सड़क NH-727 के किनारे जाम की स्थियी नही बने इसके लिए भी मिल प्रबंधन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी। वही इस अवसर पर मिल प्रबंधन CEO प्रणय कुमार, GM अजय पवार केन GM जीडी सिंह आचार्य श्रीकांत पांडेय, अजय तिवारी जीतु पांडेय सहित चीनी मिल के तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे। वही क्षेत्र के बरिष्ठ किसान व प्रमुख शम्भू तिवारी, चन्द्रमा राय, लालबाबू ठाकुर, उदय प्रताप राव, मालिक पांडेय बड़ा बाबू रामनगर चीनी मिल के प्रतिनिधि पदाधिकारी विनय मिश्रा नरकटियागंज चीनी मिल के प्रतिनिधि पदाधिकारी कुलदीप ढाका सहित धर्म गुरु अल्टर बाबा ललन शुक्ला मनोज शुक्ला सहितअन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *