मिट्टी में दबने से एक बालक और एक बालिका की दर्दनाक मौत।

मिट्टी में दबने से एक बालक और एक बालिका की दर्दनाक मौत।

Bettiah Bihar West Champaran

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के लिए हो रही है मिट्टी कटाई।

घटना करमवा पंचायत के वार्ड नं 4 स्थित तिवारी टोला की हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट बेतिया: मझौलिया शनिवार की संध्या नाला में डूबने से हुई डेढ़ वर्षीय बच्चे की हुई मौत की चिता की आग अभी ठंढी नही हुई थी कि करमवा पंचायत वार्ड नं 4 तिवारी टोला में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना से होने वाले सड़क निर्माण के लिए हुई मिट्टी कोड़ाई में मिट्टी धसने से दबकर एक बालक और एक बालिका की दर्दनाक मौत हो गई।मृतकों की पहचान नरेश पटेल का 9 वर्षीय पुत्र रविरंजन कुमार तथा उनकी भगीनी पूर्वी चंपारण जिले के ममरखा मलाही निवासी गौतम कुमार पटेल की 8 वर्षीय पुत्री पितांजली कुमारी के रूप में की गई है।

ग्रामीणों के प्रयास से दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला गया।शव को देखते ही कोहराम मच गया।परिजनों के चीत्कार से सारा आलम शोकाकुल हो गया।उक्त घटना आग की तरह चारो तरफ फैल गई।सूचना पाकर थानाध्यक्ष अभय कुमार अपर थानाध्यक्ष अशोक साह ए एस आई सुधांशु शेखर सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच अनुसंधान में जुट गए।बताते चले कि उक्त सड़क निर्माण के लिए जेसीबी से मिट्टी कटाई हो रही थी।इसी में खेलने गए दोनों बच्चों की मौत मिट्टी धसने पर दबकर हो गई।समाचार प्रेषण तक पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही थी।बताया जाता है कि उक्त सड़क निर्माण कार्य ओम पुष्पांजलि इंजीकौम प्राइवेट लिमिटेड बेतिया द्वारा कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *