*न्यूज़ ब्यूरो वकीलुर रहमान खान*
*बेतिया* करोना काल को लेकर कारा प्रशासन ने लगभग डेढ़ वर्षो से बंदियों एवं परिजनों से होने वाली मुलाकाति को पूर्ण रूप से बंद कर दिया था
अब करोना के स्थिति में सुधार होने के बाद महा निरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं बिहार पटना के पत्रांक 9286 के द्वारा दिनांक 15 नवंबर 2021 से काराओ मे बंदियों के परिजनों से मुलाकात हेतु ऑनलाइन(ई- मुलाकात) के साथ-साथ भौतिक मुलाकात प्रारंभ किए जाने का आदेश प्राप्त हुआ है
इस संदर्भ में जेल अधीक्षक अमरजीत सिंह एवं जेल उपाधीक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि कारा में संसीमित बंदियों के परिजनों से मुलाकात के लिए ऑनलाइन मुलाकात(ई- मुलाकात) की व्यवस्था के साथ भौतिक मुलाकात व्यवस्था प्रारंभ किया गया है
समीक्षा उपरांत कारा में संसीमित बंदियों का उनके परिजनों से पूर्व से जारी ऑनलाइन(ई- मुलाकात) व्यवस्था को दिनांक 15 नवंबर 2021 से निमांकित शर्तों के साथ प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है ऑनलाइन ( ई- मुलाकात) बंधुओं से मुलाकात के लिए परिजनों से आवेदन ऑनलाइन प्राप्त किए जाएंगे
वही भौतिक मुलाकात हेतु ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदन के आधार पर एक निश्चित समय सीमा की जानकारी से अवगत कराया जाए गा ताकि कारा के गेट पर बिना पूर्व अनुमति के आए मुलाकातियो के अनावश्यक भीड़ भाड़ एवं विधि व्यवस्था की समस्या से बचा जा सके
साथ ही साथ बंदियों के उनके परिजनों को ऑनलाइन मुलाकात (ई- मुलाकात) के साथ-साथ भौतिक मुलाकात की व्यवस्था अगले आदेश तक प्रत्येक कार्य दिवस को पूर्वाहन 8:00 बजे से अपराहन 12:00 बजे तक निर्धारित किया गया है मुलाकात के लिए बंदीयो एवं मुलाकातियो के बीच सोशल डिस्टेंसिंग थर्मल स्क्रीनिंग मास का उपयोग इसके अतिरिक्त सभी कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा