लौरिया प्रखंड में कूल पंचायतों में हुए चुनाव में मात्र एक मुखिया पद के उम्मीदवार ने अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही।

लौरिया प्रखंड में कूल पंचायतों में हुए चुनाव में मात्र एक मुखिया पद के उम्मीदवार ने अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही।

Bettiah लौरिया

बेतिया/ चनपटिया संवाददाता मुख लाल महतो की रिपोर्ट

लौरिया/ चनपटिया /बेतिया,

लौरिया– स्थानीय प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव में मात्र एक पुराना मुखिया प्रत्याशी ने अपनी जीत का परचम लहराया शेष 20 पंचायत के मतदाताओं ने  पुराने मुखिया प्रत्याशियों को हार का मुंह दिखाया
वहीं आ स्थानीय प्रखंड के पराउ टोला  पंचायत के मतदाताओं के द्वारा लिए गए निर्णय की चर्चा लौरिया प्रखंड सहित  संपूर्ण जिले में सराहनीय चर्चा है कारण है कि उक्त पंचायत के मतदाताओं ने एक 26 वर्षीय युवा मुखिया उम्मीदवार इंजीनियर शैलेश मिश्रा को अपना प्रतिनिधि चुना है
पंचायत वासियों का कहना है।

कि शिक्षित युवा एवं कर्मठ उम्मीदवार को मुखिया पद के लिए चुना गया है जिससे मेरे पंचायत का चौमुखी विकास हो सके आज  तक यह  पंचायत  विकास के मामले सहित लाभार्थियों को बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, से यहां की जनता वंचित है वही नल जल योजना पूल ,पुलिया एवं सड़क निर्माण भी आज तक अधूरा है
वही बसवरिया बगही पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शाहिद अख्तर , पराउ टोला बसवरिया पंचायत से इंजीनियर शैलेश मिश्रा  पराउ  टोला बसवरिया पंचायत से सरपंच पद के लिए सुदामा राम तथा धोबनी पंचायत से  सुरेंद्र राम को विजय माला पहना कर अपना प्रतिनिधि चुना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *