वसीम बने अंतरराष्ट्रीय आतंक-निरोधी मोर्चा के युवा मंच के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया/बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
इस बावत इसके राष्ट्रीय सचिव अमान खान ने वसीम मंजर को युवा मंच के ज्वाइंट सेक्रेटरी मनोनीत किया है।इस संबंध में अमान खान ने पत्र जारी करते हुए उन्हें देश में शांति व्यवस्था बनाए रखने में समाज में सकारात्मक प्रयास करने के साथ।देश में आतंकी गतिविधियों में कोई युवा भटके नहीं इस प्रकार सभी को जागरूक एवं संगठन को मजबूत बनाने हेतु जवाबदेही सौंपी है।
इस संबंध में तेल पुर देवराज निवासी वसीम मंजर को मनोनीत किए जाने पर लोगों ने वसीम को बधाई दी है।
वहीं वसीम मंजर ने पत्रकारों को बताया की वे देश में अमन चैन कायम रहे।इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।
तथा पुरे राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर युवाओं में राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता हेतु लोगों को भटकने से रोकने का प्रयास करेंगे।
समाज में वैमनस्यता कायम नहीं हो भाइचारा बना रहे इसका प्रयास करेंगे।
वहीं संविधान एवं देश के कानून के प्रति जागरूक करेंगे।
वसीम ने बताया की उनका अभियान अगले माह शुरू किया जायेगा।जिसमें वे देश के हर कोने में जाकर जागरकता अभियान चलाएंगे।